एक बड़ा लक्ष्य तय करे और उसे हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, एक सपना देखो, किसी सपने के लिए प्रयासरत हुए बिना अपने उज्जवल भविष्य की रचना आपके लिए कदाचित संभव न हो। जो कुछ उपलब्धि चाहते हो सपनों के पीछे पड़ जाना मानव स्वभाव के ताने-बाने में विद्यमान है, क्योंकि आपने अब तक भविष्य के बारे में विचार प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की है। यदि आप स्वयं को आदर्शविहीन पायें तो अपने खास सपने की खोज करें एवं भविष्य की रचना में जुट जायें। उस सपने को सच बनाने का प्रयास प्रारंभ करना ही आपका अगला कदम है। सर्वप्रथम, यह आवश्यक है कि आपने सपना देख लिया है, किन्तु यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप उसे साकार करने में प्रयासरत हों; सुनने में यह बात ठीक लगती है किन्तु वैसा कर पाना आसान भी नहीं है। ऐसे स्वप्नदृष्टा न बनें जिसे केवल सपनों के सच होने का इंतजार रहता है। सपनों का सच होना उस दिशा में किये गये प्रयास के आकार एवं उसके लिए आपके आग्रह का ही परिणाम है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी अपने आदशों के बारे में सपने देखते हुए जीवन-यात्रा करे। अतः लगातार स्वयं से प्रश्न करते रहें "इस सपने को सच क...
साहस नेतृत्व का महत्त्वपूर्ण गुण है। साहस की बदौलत लोग लीडर का अनुसरण करते हैं। साहस को बढ़ाया जा सकता है। साहस कोई नैसर्गिक या पैदाइशी गुण नहीं है। यह तो एक ऐसी चीज़ है, जिसे आप सीख सकते हैं।
साहस एक आदत है। जब भी ख़ुद में किसी चुनौती से पीछे हटने या झुकने की प्रवृत्ति दिखे, तो ख़ुद को आगे बढ़ने के लिए विवश करें। जिन चीज़ों से डर लगे, उनकी ओर हमेशा आगे बढ़ते रहें। आप जिन चीज़ों या लोगों से डरते हैं, उनसे दूर हटने या बचने से आपको कायरता की आदत पड़ जाती है।
आपको इसकी विपरीत दिशा में जाना चाहिए। हर दिन यह आदत डालें कि जिन चीज़ों से आपको डर लगता हो, उनका सामना करें। जिन लोगों या स्थितियों से आपको डर लगता हो, उनका सामना करने की आदत डालें।
जब भी आप किसी डर का सामना करते हैं और उसे जीतते हैं, तो हर बार आपका साहस बढ़ जाता है। आपको जिन चीज़ों से डर लगता है, उन्हें लगातार करने का नतीजा यह होगा कि अंततः आपको किसी चीज़ से डर नहीं लगेगा।
निर्भीकता साहस की कुंजी है। जब भी कोई अवसर मिले, तो पहले ही क्षण काम शुरू करने में माहिर बनें। जब आप लगातार काम शुरू करते रहते हैं, तो ना जाने क्यों हर चीज़ आपके पक्ष में काम करने लगती है । शक्तियाँ, लोग और परिस्थितियाँ आपको सफल बनाने की साज़िश रचते हैं, ताकि आप वे चीजें हासिल कर सकें, जिनके बारे में आप इस समय सपने में भी नहीं सोच सकते।
साहस की दूसरी कुंजी है कर्म शुरू करने की इच्छा । लीडर कोई चीज़ करने के लिए किसी दूसरे का इंतज़ार नहीं करते। हमला कब करना चाहिए, यह तय करने के लिए कोई सफल सेनापति शत्रु का इंतज़ार नहीं करता। लीडर आक्रमण-केंद्रित होते हैं।
प्रशिया के सेनापति फ्रेडरिक उन चंद लोगों में शामिल थे, जिन्हें उनके जीवनकाल में ही 'महान' कहा जाता था। फ्रेडरिक जब भी शत्रु के सामने पहुँचते थे, तो सामने वाली सेना चाहे जितनी बड़ी हो, वे तुरंत हमला कर देते थे। भले ही उनके पास 10,000 सैनिक हो, और सामने वाले के पास 70,000, लेकिन फिर भी हमला कर देते।
ज़ाहिर है कि वे बहुत सी लड़ाइयाँ हारे, लेकिन उन्होंने कई अत्यंत महत्त्वपूर्ण युद्ध जीते और वे अपने युग के अग्रणी शासकों में से एक बन गए। अंततः बाक़ी लीडर यह बात समझ गए कि अगर उन्होंने प्रशिया के फ्रेडरिक का विरोध किया, तो वे उन्हें परास्त करने के लिए पूरी ताक़त से हमला कर देंगे।
साहस की एक और निशानी दिशा में बने रहने की योग्यता है। इसे साहसिक धैर्य कहा जाता है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर इसी के लिए मशहूर थीं। चाहे परिस्थितियाँ कितनी ही मुश्किल क्यों ना हो, चाहें आप पर कितना ही ज़्यादा तनाव या दबाव क्यों ना हो, दिशा में बने रहें और वहीं डटे रहें। अगर आप पर्याप्त लंबे समय तक और पर्याप्त शिद्दत से दिशा में बने रहते हैं, तो कई बार सूरज बादलों से बाहर निकल आता है और चीजें आपके पक्ष में होने लगती हैं।
जब ऐसा लग रहा था कि जर्मनी इंग्लैंड को हराने वाला है और द्वितीय विश्व युद्ध जीतने वाला है, तो विंस्टन चर्चिल ने अपना सबसे मशहूर भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “हम कभी समर्पण नहीं करेंगे!” उन्होंने ये अवज्ञापूर्ण शब्द तब कहे, जब बाक़ी लोग उन्हें हिटलर से सुलह करने के लिए उकसा रहे थे।
निजी बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने घुटने क्यों नहीं टेके। उन्होंने कहा, “मैं इतिहास का अध्ययन करता हूँ । और इतिहास आपको बताता है कि अगर आप पर्याप्त लंबे समय तक डटे रहते हैं, तो कुछ ना कुछ हमेशा होता है।” वे सही थे। इस निजी बातचीत के एक महीने से भी कम समय में जापानियों ने पर्ल हार्बर पर बमबारी कर दी, हिटलर ने अमेरिका के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और इस धरती की सबसे बड़ी औद्योगिक शक्ति ने इंग्लैंड के साथ हाथ मिला लिए।
याद रखें, भविष्य जोखिम लेने वालों का ही होता है। जो लोग जोखिम लेने से कतराते हैं, वे कभी महान जीवन नहीं जी पाते। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने जीवन, जान-माल और जमा-पूँजी का जोखिम लेना होगा।
इसका मतलब तो सिर्फ़ यह है कि आगे बढ़ने की दिशा में नपे-तुले जोखिम लें। सबसे बुरे संभावित परिणाम पर विचार करें और अनावश्यक जोखिम को न्यूनतम करने की हर संभव कोशिश करें, इसके बाद आगे बढ़ने की हिम्मत करें। शायद लीडर्स और बाकी लोगों में सबसे बड़ा फर्क यही होता है कि लीडर्स में आगे बढ़ने की इच्छा और साहस होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।