सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डॉक्टर बनने की चाहत क्या आपको डॉक्टर बना सकती है? जी हा! कैसे

मैंने कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एक किशोर के साथ काम किया था। यह किशोर डॉक्टर और सर्जन बनना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था; न ही उसने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी। ख़र्च निकालने के लिए वह डॉक्टरों के ऑफिस साफ करता था, खिड़‌कियाँ धोता था और मरम्मत के छुटपुट काम करता था।  उसने मुझे बताया कि हर रात जब वह सोने जाता था, तो वह दीवार पर टंगे डॉक्टर के डिप्लोमा का चित्र देखता था, जिसमें उसका नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था। वह जहाँ काम करता था, वहाँ वह डिप्लोमाओं को साफ करता और चमकाता था, इसलिए उसे मन में डिप्लोमा की तस्वीर देखना या उसकी कल्पना करना मुश्किल नहीं था। मैं नहीं जानता कि उसने इस तस्वीर को देखना कितने समय तक जारी रखा, लेकिन उसने यह कुछ महीनों तक किया होगा। जब वह लगन से जुटा रहा, तो परिणाम मिले। एक डॉक्टर इस लड़के को बहुत पसंद करने लगा। उस डॉक्टर ने उसे औज़ारों को कीटाणुरहित करने, इंजेक्शन लगाने और प्राथमिक चिकित्सा के दूसरे कामों की कला का प्रशिक्षण दिया। वह किशोर उस डॉक्टर के ऑफिस में तकनीकी सहयोगी बन गया। डॉक्टर ने उसे अपने खर्च पर हाई स्कूल और बाद में कॉलेज भी भेजा। आज

अपनी छुपी हुई प्रतिभा और काबिलियत को कैसे विकसित करें !

किसी व्यक्ति द्वारा जब किसी वाइकल का निर्माण किया जाता है, और इस निर्माण प्रक्रिया में प्रत्येक उस चीज का आविष्कार किया जाता हैं। जो वाइकल के निर्माण के लिए आवश्यक है, आविष्कार के दौरान प्रत्येक उस चीज का परिक्षण किया जाता हैं, जब चीज अपनी परीक्षा में पास हो जाती है, तभी उस चीज के आविष्कार को पूर्ण माना जाता हैं, उन सभी चीजों के आविष्कारों को जोड़कर एक वाइकल का निर्माण किया जाता है, उस वाइकल में वह संपूर्ण सुविधाएं निर्माण प्रक्रिया के दौरान लगा दी जाती हैं, जो वाइकल के लिए आवश्यक है।

वाइकल का आविष्कार पूर्ण होने पर उस वाइकल को किसी व्यक्ति द्वारा खरीद लिया जाता है, और उस व्यक्ति द्वारा उस वाइकल को अपने जीवनकाल में केवल दो प्रतिशत ही प्रयोग किया जाता है।

जबकि उस वाइकल की प्रायोगिक क्षमता 100 प्रतिशत थी, उसका उपयोग हुआ केवल दो प्रतिशत। यही स्थिति आज के व्यक्ति की है, आज का व्यक्ति अपने जीवन काल में अपनी बुद्धि का उपयोग मुश्किल से 2 प्रतिशत करता है।

जिस तरह से आज का व्यक्ति इस दुनिया में आता है, उसी तरह वापस इस दुनिया से चला भी जाता है, बिना कुछ इस दुनिया को दिए। जिन लोगों ने अपनी बुद्धि का उपयोग 2 प्रतिशत से अधिक किया है, उन्होंने जिंदगी में नई उपलब्धियां हासिल की है, नए-नए आविष्कार किए है, वे इस दुनिया को कुछ देकर गए।

आपकी जिंदगी का मुख्य मकसद अपनी इस हैरतअंगेज ताकत को निखारकर, बुद्धिमानी से ऐसी दिशा देने का होना चाहिए, कि आप योजनाबद्ध तरीके से हर उस चीज को हासिल कर लें, जिसकी आपने ख्वाहिश की हैं। आपका दिमाग एक ऐसी शक्तिशाली मशीन है, जिसे कोई भी दिशा देकर चमत्कारिक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

आइए आपको मैं एक कहानी बताता हूं, फ्लोरेंस में एक खास संग्रहालय हैं, जिसे माइकल एंजेलो ने कुछ सदियों पहले डेविड की प्रतिमा को रखने के लिए बनाया था, यह शायद पूरी दुनिया में मूर्तिकला का सबसे बेहतरीन नमूना है, इस प्रतिमा के साथ एक ही कमरे में होने का एहसास शायद ही कोई भुला पाता होगा।

डेविड के निर्माण की कहानी काफी रोचक तो है ही, इसमें हमारे लिए एक सीख भी हैं, मेडिसिस ने माइकल एंजेलो को फ्लोरेंस के मुख्य चौराहे पर यह प्रतिमा बनाने का काम सौंपा था, मेडिसिस को उस वक्त इटली का सबसे संपन्न और शक्तिशाली परिवार माना जाता था। 

मेडिसिस की ओर से प्रतिमा के निर्माण की जिम्मेदारी मिलना, न केवल बड़े सम्मान की बात थी, बल्कि यह एक ऐसा काम था, जिसे करने से इनकार भी नहीं किया जा सकता था, लगभग दो वर्ष तक, माइकल एंजेलो ऐसे पत्थर को तलाशते रहे, जिससे ऐसी अदभूत कलाकृति तैयार की जा सके, जैसी कि मेडिसिस चाहते थे।

 अंततः फ्लोरेंस में ही एक सड़क के किनारे झाड़ियों और धूल के बीच, उसे लकड़ी के एक फ्रेम में पड़ा संगमरमर का एक भारी-भरकम टुकड़ा मिल ही गया, इसे काफी बरसों पहले पहाड़ से निकाला गया था, और कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया था। 

माइकल एंजेलो इस सड़क से बीसियों बार गुजरे थे, लेकिन इस बार वो रुक गए और उन्होंने और करीब से देखा। जब उन्होंने वापस आकर संगमरमर के उस टुकड़े का अध्ययन किया, तो उसी वक्त उन्होंने डेविड की प्रतिमा के पूरे रंग रूप की भी कल्पना कर ली थी और उसे पूरा देख भी लिया था।

याद रखें, बड़ी कामयाबी के लिए जरूरी है, लंबी और कड़ी मेहनत, माइकल एंजेलो ने तत्काल मजदूर जुटाकर कुछ दूरी पर स्थित अपने स्टूडियो तक उसे पहुंचाने का इंतजाम भी कर लिया। उसके बाद, उन्होंने प्रतिमा को तराशने का लंबा और कठिन काम शुरू किया, उन्हें प्रतिमा का बाहरी खाका खींचने में ही दो वर्ष लग गए। उसके बाद उन्होंने छैनी और हथौड़ी को बाजू में रखकर प्रतिमा को पूरा करने से पहले दो और साल पॉलिश करने और घिसने में ही लगा दिए। 

माइकल एंजेलो पहले से ही मूर्तिकार के रूप में विख्यात थे, और यह खबर पूरे इटली में फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा कि वह मेडिसिस परिवार के लिए किसी बड़े काम में जुटे हुए हैं।
 
जब इसे सार्वजनिक किए जाने का दिन आया तो पूरे इटली से हजारों लोग इसकी एक झलक देखने के लिए मुख्य चौराहे पर जमा हो गए, जब इसका अनावरण किया गया तो लोग देखते ही रह गए। यह बेहद खूबसूरत थी, लोग खुशी से चीखने और चिल्लाने लगे, उस भीमकाय प्रतिमा की अतुलनीय खूबसूरती से लोग हतप्रभ थे, कलाकार माइकल एंजेलो को तत्काल उस युग का महानतम मूर्तिकार मान लिया गया। 

माइकल एंजेलो से जब बाद में पूछा गया कि उन्होंने कैसे इतनी महान कलाकृति को साकार किया, उन्होंने कहा कि उन्होंने डेविड को बनाने से पहले ही अपनी कल्पना में पूरी तरह से डेविड को देख लिया था। उसके बाद उन्होंने किया यह कि डेविड के अलावा जो कुछ भी था उसे संगमरमर के उस टुकड़े से हटा दिया।

आप किसी के द्वारा निर्मित एक महान कलाकृति हैं, आपके और डेविड के बीच भी कई समानताएं हैं। आप भी संगमरमर की बनी एक महान कलाकृति की तरह ही हैं, आपके और अन्य लोगों के इर्द-गिर्द मौजूद संगमरमर अर्थात छोटी और संकुचित मानसिकता के अलावा नुकसान या पराजय की संभावना की अत्यधिक चिंता करने वाले है, बजाय आने वाली कामयाबी और उपलब्धि को लेकर उत्साह के। 

अपने में छिपी संभावनाओं को पूरी तरह से जानने के लिए आपको बड़े-बड़े सपने देखकर और असीमित संभावनाओं की कल्पना करके अपनी संकुचित सोच से बाहर आना होगा। आपको हर उस नकारात्मक धारणा को खत्म करना होगा जो कि आपको अपनी कूवत के मुताबिक कामयाबी से रोकती है।
 
डेविड के संगमरमर से आजाद होने के बाद भी, माइकल एंजेलो को उसे तराशकर और निखारकर महान कलाकृति बनाने में और दो वर्ष का वक्त लग गया था। 

आपको भी अपने आप पर काम करना होगा, तराशने और निखारने का, सीखने और अभ्यास करने का। अपनी छुपी हुई प्रतिभा और काबिलियत को विकसित करने के लिए कई दिन, हफ्ते, महीने और साल लगाने होंगे।

आपका उद्देश्य आत्मविश्वासी, साहसी, मजबूत और ऐसा संकल्पवान बनने का होना चाहिए, जो किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकें, उसे पाने के लिए जो भी सिखना या करना जरूरी हो, आप कर सकें। 

खुद को कामयाबी की राह पर डालने के लिए आप सबसे पहले बड़े-बड़े सपने देखना शुरू करें, याद रखें दुनिया में किसी भी चीज को बनाने की शुरुआत विचार से ही होती है, इसलिए आप जितने बड़े सपने देखेंगे, उतने ही बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन को समझे,अपने विचारों को उद्देश्य में परिवर्तित करें

जीवन को समझने के लिए आपको पहले अपने आप को समझना होगा तभी आप जीवन को समझ पाएंगे जीवन एक पहेली नुमा है इसे हर कोई नहीं समझ पाता,  लोगों का जीवन चला जाता है और उन्हें यही पता नहीं होता कि हमें करना क्या था हमारा उद्देश्य क्या था हमारे विचार क्या थे हमारे जीवन में क्या परिवर्तन करना था हमारी सोच को कैसे विकसित करना था,  यह सारे बिंदु हैं जो व्यक्ति बिना सोचे ही इस जीवन को व्यतीत करता है और जब आखरी समय आता है तो केवल कुछ व्यक्तियों को ही एहसास होता है कि हमारा जीवन चला गया है कि हमें हमारे जीवन में यह परिवर्तन करने थे,  वही परिवर्तन व्यक्ति अपने बच्चों को रास्ता दिखाने के लिए करता है लेकिन वे परिवर्तन को सही मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं यह तो उनकी आने वाली पीढ़ी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है,  कि उनकी पीढ़ी कहां तक सक्षम हो पाई है और अपने पिता के उद्देश्य को प्राप्त कर पाने में सक्षम हो पाई है या नहीं, व्यक्ति का जीवन इतना स्पीड से जाता है कि उसके सामने प्रकाश का वेग भी धीमा नजर आता है, व्यक्ति अपना अधिकतर समय बिना सोचे समझे व्यतीत करता है उसकी सोच उसके उद्देश्य से

दौलत मनुष्य की सोचने की क्षमता का परिणाम है

आपका मस्तिष्क असीमित है यह तो आपकी शंकाएं हैं जो आपको सीमित कर रही हैं दौलत किसी मनुष्य की सोचने की क्षमता का परिणाम है इसलिए यदि आप अपना जीवन बदलने को तैयार हैं तो मैं आपका परिचय एक ऐसे माहौल से करवाने जा रहा हूं जो आपके मस्तिष्क को सोचने और आपको ज्यादा अमीर बनाने का अवसर प्रदान करेगा।  अगर आप आगे चलकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके दरमियान 500 से अधिक व्यक्ति कार्यरत हो ऐसा कह सकते हैं कि वह एक इंडस्ट्रियलिस्ट होना चाहिए या एक इन्वेस्टर होना चाहिए उसको यह मालूम होना चाहिए की इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाए। जिस प्रकार व अपनी दिमागी क्षमता का इन्वेस्टमेंट करता है उसी प्रकार उसकी पूंजी बढ़ती है यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपनी दिमागी क्षमता का किस प्रकार इन्वेस्टमेंट करें कि उसकी पूंजी बढ़ती रहे तभी वह एक अमीर व्यक्ति की श्रेणी में उपस्थित होने के लिए सक्षम होगा। जब कोई व्यक्ति नौकरी छोड़ कर स्वयं का व्यापार स्थापित करना चाहता है तो इसका एक कारण है कि वह अपनी गरिमा को वापस प्राप्त करना चाहता है अपने अस्तित्व को नया रूप देना चाहता है कि उस पर किसी का अध

जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें।

आज के जीवन में अगर आप कुछ बनना चाहते हैं, तो आपको अपने जीवन को एक लक्ष्य के रूप में देखना चाहिए, लक्ष्य आपको वह सब कुछ दे सकता है, जो आप पाना चाहते हैं, आपको सिर्फ एक लक्ष्य तय करना है, और उस लक्ष्य पर कार्य करना है, कि आपको उस लक्ष्य को किस तरह हासिल करना है, इसे हासिल करने की आपको योजना बनानी है, और उस योजना पर आपको हर रोज मेहनत करनी है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की समय सीमा किसी और पर नहीं केवल आप पर निर्भर करती हैं, कि आप उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं, जब आप किसी लक्ष्य को हासिल करने का इरादा बनाते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि जिस इरादे को लेकर आप लक्ष्य को हासिल करने वाले हैं, वह इरादा उस समय तक कमजोर नहीं होना चाहिए जब तक कि आपका लक्ष्य पूर्ण न हो जाए। आपने देखा होगा कि लोग लक्ष्य निर्धारित करते हैं, जब उस लक्ष्य पर कार्य करने का समय आता है, तो कुछ समय तक तो उस लक्ष्य पर कार्य करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनका इरादा कमजोर हो जाता है, वे हताश हो जाते हैं तो आप मान के चल सकते हैं कि वे जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लायक नहीं। इस सृष्टि पर उन्हीं लोग