सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डॉक्टर बनने की चाहत क्या आपको डॉक्टर बना सकती है? जी हा! कैसे

मैंने कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एक किशोर के साथ काम किया था। यह किशोर डॉक्टर और सर्जन बनना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था; न ही उसने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी। ख़र्च निकालने के लिए वह डॉक्टरों के ऑफिस साफ करता था, खिड़‌कियाँ धोता था और मरम्मत के छुटपुट काम करता था।  उसने मुझे बताया कि हर रात जब वह सोने जाता था, तो वह दीवार पर टंगे डॉक्टर के डिप्लोमा का चित्र देखता था, जिसमें उसका नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था। वह जहाँ काम करता था, वहाँ वह डिप्लोमाओं को साफ करता और चमकाता था, इसलिए उसे मन में डिप्लोमा की तस्वीर देखना या उसकी कल्पना करना मुश्किल नहीं था। मैं नहीं जानता कि उसने इस तस्वीर को देखना कितने समय तक जारी रखा, लेकिन उसने यह कुछ महीनों तक किया होगा। जब वह लगन से जुटा रहा, तो परिणाम मिले। एक डॉक्टर इस लड़के को बहुत पसंद करने लगा। उस डॉक्टर ने उसे औज़ारों को कीटाणुरहित करने, इंजेक्शन लगाने और प्राथमिक चिकित्सा के दूसरे कामों की कला का प्रशिक्षण दिया। वह किशोर उस डॉक्टर के ऑफिस में तकनीकी सहयोगी बन गया। डॉक्टर ने उसे अपने खर्च पर हाई स्कूल और बाद में कॉलेज भी भेजा। आज

विचारों में हर समस्या को सुलझाने की कुंजी होती हैं

आम व्यक्ति अपने पूरे जीवन और कामकाज में अपने मस्तिष्क की सिर्फ एक या दो प्रतिशत क्षमता का ही इस्तेमाल कर पाता हैं, बाकी क्षमता रिज़र्व रहती है , जिसका शायद ही उसने कभी दोहन या उपयोग किया हो। 

आपको अपने जीवन में चमत्कारिक परिणाम पाने के लिए कोई चमत्कार करने की जरूरत नहीं है, आपको तो बस इतना करना है कि आपको अपने भीतर मौजूद मानसिक शक्ति का वर्तमान से थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें, आपके सोचने की क्षमता में यह छोटा सा सुधार आपके जीवन में गहरे परिवर्तन कर सकता है, इसकी बदौलत आगे आने वाली महीनों और सालों में आप इतना कुछ हासिल कर लेंगे, जिसे देखकर आप और बाकी लोग हैरान रह जाएंगे। 

रूस के प्रोफेसर सर्जेई येफ्रमोव द्वारा कुछ साल पहले किए गए शोध के अनुसार अगर आप अपनी मौजूदा मानसिक क्षमता का सिर्फ पचास प्रतिशत उपयोग कर सकें, तो आप एक दर्जन यूनिवर्सिटीज से पीएच.डी. कर सकते हैं, आसानी से एक दर्जन भाषाएं सीख सकते हैं, और इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के पूरे बाईस वॉल्यूम कंठस्थ याद कर सकते हैं।

रॉबर्ट कॉलियर के अनुसार "चीजों को उस रूप में न सोचे, जेसी वे हैं, बल्कि उस रूप में सोचें जैसी वे हो सकती है। सिर्फ सपने न देखें, बल्कि सर्जन भी करें।"

 मेन्सा के भूतपूर्व प्रेसिडेंट टोनी बुझान एक मस्तिष्क विशेषज्ञ हैं, मेन्सा संगठन सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए खुला है, जो औसत आईक्यू टेसेट्स में शीर्षस्थ दो प्रतिशत स्कोर करते हैं। 

टोनी बुझान ने रचनात्मकता, सीखने और बुद्धि पर कई पुस्तकें लिखी हैं, उनके और इस क्षेत्र के कई अन्य विशेषज्ञों के अनुसार आम आदमी की अधिकांश मानसिक संभावना का उपयोग नहीं हो पाता है, जो लगभग असीमित होती है। 

नियोकोर्टेक्स यानी आपके सोचने वाले मस्तिष्क में लगभग दो सौ बिलियन कोशिकाएं या न्यूरॉन्स होते हैं, इनमें से हर कोशिका किसी सेही की तरह से थिरकती हैं, जिसके बीस हजार गैंगलिया या फाइबर्स इसे अन्य मस्तिष्क कोशिकाओं से जोड़ते हैं, ये कोशिकाएं भी आपस में दूसरी हजारों लाखों कोशिकाओं से जुड़ी होती है। 

इस तरह एक इलेक्ट्रिक ग्रिड जैसी सरंचना बन जाती हैं, जो किसी बड़े शहर को रोशन करती है, और बिजली देती है, हर कोशिका और हर जोड़ में मानसिक ऊर्जा या जानकारी होती हैं, जो हर अन्य कोशिका के लिए उपलब्ध होती है, इसका मतलब है कि आपके मस्तिष्क की जटिलता आपके विश्वास या कल्पना से परे हैं। 

टोनी बुझान और अन्य मस्तिष्क विशेषज्ञों के अनुसार आपके मस्तिष्क के कनेक्शंस के तालमेलों और परिवर्तनों की संख्या ज्ञात ब्रह्मांड में मौजूद अणुओं की संख्या से भी ज्यादा है, इसकी संख्या का अंदाजा लगाने के लिए आपको एक का अंक लिखने के बाद आठ पन्ने तक जीरो लगाने होंगे, लाइन के बाद लाइन, बनने के बाद पन्ने।

अगर आप इस वक्त अपनी सिर्फ दो प्रतिशत मानसिक संभावना का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर लेते है, तो आप अपनी आमदनी दुगुनी कर सकते हैं, अपने पेशे में तेजी से तरक्की कर सकते हैं, अपने क्षेत्र में शिखर पर पहुंच सकते हैं, और अपनी जिंदगी का कायाकल्प कर सकते हैं।

अगर आप अपनी पांच प्रतिशत या छह प्रतिशत या सात प्रतिशत मानसिक संभावना का इस्तेमाल कर सके, तो आप ऐसे स्तर पर प्रदर्शन करने लगेंगे कि आपको और आपके आसपास के हर व्यक्ति को हैरानी होगी। 

अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी कभी अपनी शक्तियों के शिखर पर अपनी दस से पंद्रह प्रतिशत से ज्यादा मानसिक क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि उन्हें दुनिया के महानतम प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है।

रचनात्मकता एक जन्मजात योग्यता है, जो लगभग हर व्यक्ति में प्रचुरता में होती हैं, यह जन्मजात हैं, यह आपकी जेनेटिक तंत्र का हिस्सा है, यह एक ऐसी शक्ति है, जो हर इंसान में होती हैं, हर व्यक्ति रचनात्मक है।

आपकी रचनात्मकता मांसपेशी की तरह होती है, अगर आप इसका उपयोग नहीं करते हैं, तो आप इसे गंवा देते हैं, मांसपेशी की तरह ही अगर आप अपनी रचनात्मकता का उपयोग नहीं करते हैं, और इसका नियमित व्यायाम नहीं करते हैं, तो यह कमजोर और अप्रभावी हो जाती है, विचार पैदा करने की आपकी योग्यता का लगातार उपयोग होना चाहिए, तभी आप इसे बेहतरीन स्थिति में रख पाएंगे। 

आप किसी भी समय अपनी रचनात्मकता का दोहन करना शुरू कर सकते हैं, और इसे ज्यादा ऊंचे स्तर पर ले जा सकते हैं, आप दरअसल अपने मस्तिष्क में ज्यादा न्यूरॉन्स और डेंड्राइट्स को सक्रिय कर सकते हैं, तथा ज्यादा आपसी कनेक्शन बना सकते हैं, जब आप अपनी मौजूदा मानसिक शक्ति का ज्यादा उपयोग करते हैं, तो हर बार आप बेहतर ढंग से और ज्यादा स्पष्टता से सोचने में समर्थ बनते हैं।

जब बच्चे स्कूल जाते हैं, तो उन्हें यह सिखाया जाता है कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको सबके साथ चलना होगा, और उन्हें सिखाया जाता है कि आप टीचर को चुनौती नहीं दे सकते, इससे बच्चे की रचनात्मकता पर प्रभाव पड़ता है, और उसके जेहन में जो नए-नए विचार आते हैं, उन विचारों पर धीरे धीरे ताला लग जाता है, और एक समय के बाद नए नए विचार उत्पन्न होना बंद हो जाते हैं, और आने वाले समय में ये बच्चे उसी स्पीड से चलते हैं, जिस स्पीड से स्कूल इन्हें चलाता है।

आज हम सूचना के युग में रह रहे हैं, विचार आपके जीवन में नई दौलत के प्रमुख स्रोत हैं, विचारों में हर समस्या को सुलझाने की कुंजी होती हैं, किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के सबसे महत्वपूर्ण साधन होते हैं, नए विचार पैदा करने की आपकी योग्यता लगभग असीमित है, इसलिए अपने तय किए लक्ष्य हासिल करने की आपकी योग्यता भी असीमित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन को समझे,अपने विचारों को उद्देश्य में परिवर्तित करें

जीवन को समझने के लिए आपको पहले अपने आप को समझना होगा तभी आप जीवन को समझ पाएंगे जीवन एक पहेली नुमा है इसे हर कोई नहीं समझ पाता,  लोगों का जीवन चला जाता है और उन्हें यही पता नहीं होता कि हमें करना क्या था हमारा उद्देश्य क्या था हमारे विचार क्या थे हमारे जीवन में क्या परिवर्तन करना था हमारी सोच को कैसे विकसित करना था,  यह सारे बिंदु हैं जो व्यक्ति बिना सोचे ही इस जीवन को व्यतीत करता है और जब आखरी समय आता है तो केवल कुछ व्यक्तियों को ही एहसास होता है कि हमारा जीवन चला गया है कि हमें हमारे जीवन में यह परिवर्तन करने थे,  वही परिवर्तन व्यक्ति अपने बच्चों को रास्ता दिखाने के लिए करता है लेकिन वे परिवर्तन को सही मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं यह तो उनकी आने वाली पीढ़ी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है,  कि उनकी पीढ़ी कहां तक सक्षम हो पाई है और अपने पिता के उद्देश्य को प्राप्त कर पाने में सक्षम हो पाई है या नहीं, व्यक्ति का जीवन इतना स्पीड से जाता है कि उसके सामने प्रकाश का वेग भी धीमा नजर आता है, व्यक्ति अपना अधिकतर समय बिना सोचे समझे व्यतीत करता है उसकी सोच उसके उद्देश्य से

दौलत मनुष्य की सोचने की क्षमता का परिणाम है

आपका मस्तिष्क असीमित है यह तो आपकी शंकाएं हैं जो आपको सीमित कर रही हैं दौलत किसी मनुष्य की सोचने की क्षमता का परिणाम है इसलिए यदि आप अपना जीवन बदलने को तैयार हैं तो मैं आपका परिचय एक ऐसे माहौल से करवाने जा रहा हूं जो आपके मस्तिष्क को सोचने और आपको ज्यादा अमीर बनाने का अवसर प्रदान करेगा।  अगर आप आगे चलकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके दरमियान 500 से अधिक व्यक्ति कार्यरत हो ऐसा कह सकते हैं कि वह एक इंडस्ट्रियलिस्ट होना चाहिए या एक इन्वेस्टर होना चाहिए उसको यह मालूम होना चाहिए की इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाए। जिस प्रकार व अपनी दिमागी क्षमता का इन्वेस्टमेंट करता है उसी प्रकार उसकी पूंजी बढ़ती है यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपनी दिमागी क्षमता का किस प्रकार इन्वेस्टमेंट करें कि उसकी पूंजी बढ़ती रहे तभी वह एक अमीर व्यक्ति की श्रेणी में उपस्थित होने के लिए सक्षम होगा। जब कोई व्यक्ति नौकरी छोड़ कर स्वयं का व्यापार स्थापित करना चाहता है तो इसका एक कारण है कि वह अपनी गरिमा को वापस प्राप्त करना चाहता है अपने अस्तित्व को नया रूप देना चाहता है कि उस पर किसी का अध

जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें।

आज के जीवन में अगर आप कुछ बनना चाहते हैं, तो आपको अपने जीवन को एक लक्ष्य के रूप में देखना चाहिए, लक्ष्य आपको वह सब कुछ दे सकता है, जो आप पाना चाहते हैं, आपको सिर्फ एक लक्ष्य तय करना है, और उस लक्ष्य पर कार्य करना है, कि आपको उस लक्ष्य को किस तरह हासिल करना है, इसे हासिल करने की आपको योजना बनानी है, और उस योजना पर आपको हर रोज मेहनत करनी है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की समय सीमा किसी और पर नहीं केवल आप पर निर्भर करती हैं, कि आप उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं, जब आप किसी लक्ष्य को हासिल करने का इरादा बनाते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि जिस इरादे को लेकर आप लक्ष्य को हासिल करने वाले हैं, वह इरादा उस समय तक कमजोर नहीं होना चाहिए जब तक कि आपका लक्ष्य पूर्ण न हो जाए। आपने देखा होगा कि लोग लक्ष्य निर्धारित करते हैं, जब उस लक्ष्य पर कार्य करने का समय आता है, तो कुछ समय तक तो उस लक्ष्य पर कार्य करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनका इरादा कमजोर हो जाता है, वे हताश हो जाते हैं तो आप मान के चल सकते हैं कि वे जिंदगी में कुछ भी हासिल करने के लायक नहीं। इस सृष्टि पर उन्हीं लोग