एन्ड्रयू कारनेगी प्रख्यात अमेरिकी उद्योगपति तथा स्टील किंग अपने युग के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। बहरहाल, स्कॉटलैंड में जन्मे कारनेगी को स्कूली शिक्षा नसीब नहीं हुई थी। तेरह वर्ष की उम्र में वे सफल होने का सपना लेकर अमेरिका आये। सबसे पहले उन्होंने पेनसिल्वेनिया में एक सूती मिल में मजदूरी की। उन्हें हर सप्ताह 1.20 डॉलर मिलते थे। कारनेगी के मन में सफलता का सपना था, इसलिये उन्होंने नई चीजें सीखने तथा नये अवसर तलाशने का निरंतर प्रयास किया। टेलीग्राफ़ी सीखने की वजह से उन्हें पेनसिल्वेनिया रेलरोड में प्राइवेट सेक्रेटरी तथा टेलीग्राफ़र की नौकरी मिल गई। उनकी लगन, सीखने की आदत तथा मेहनत की बदौलत उन्हें प्रमोशन मिलते चले गये और वे पिट्सबर्ग क्षेत्र के सुपरिंटेंडेंट बन गये। उनके मन में अपना खुद का बिज़नेस करने का सपना था, इसलिये वे पैसे बचाकर निवेश करते रहे। पुलमैन पैलेस कार कंपनी तथा तेल के क्षेत्र में उन्होंने जो निवेश किया, उससे वे इतने अमीर हो गये कि उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद की स्टील कंपनी शुरू की। नई मशीनों तथा नई तकनीकों की बदौलत कारनेगी ने इतनी तरक्की कर ली कि वे एक के ...
आमदनी की योग्यता आप की सबसे मूल्यवान आर्थिक संपत्ति हैं, आमदनी की योग्यता का मतलब है, अपनी योग्यताओं और कुशलताओं को बाजार में बेचने की योग्यता।
आपकी आमदनी की योग्यता आपके लिए बहुत कीमती है, यह या तो बढ़ती हुई या फिर घटती हुई संपत्ति हो सकती हैं, अगर आप इसमें लगातार निवेश करते रहें और इसे निखारते रहे, तो आपकी आमदनी की योग्यता बढ़ सकती हैं, दूसरी और अगर आप इसे गौण मान ले या अतीत के कामों के आधार पर घमंड करने लगे तो यह घट सकती हैं।
खुद को संसाधनों का भंडार माने जो बहुत सी चीजें करने में सक्षम है, आपके पास बहुत सी योग्यताएं, कुशलताएं, ज्ञान, गुण, शिक्षा और अनुभव है, ऐसे बहुत सारे काम हैं, जिन्हें आप बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं या सीख सकते हैं।
आपके चरित्र और व्यक्तित्व के सबसे अच्छे गुण कौन से हैं, आपको किन नई आदतों और गुणों को विकसित करने की जरूरत है, ताकि आप अपनी अधिकतम क्षमता को उजागर कर सकें, और इस बारे में आपकी योजना क्या है, आपको कौन सी बुरी आदतें छोड़ने और उनकी जगह पर अच्छी आदतें रखने की जरूरत है।
जिम कॉलिंस ने अपनी बेस्टसेलिंग बिजनेस पुस्तक गुड टु ग्रेट में कहां है कि अगर आप उन बाधाओं को पहचानना और दूर करना चाहते हैं, जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही हैं, तो आपके मन में अपने और अपने बिजनेस के बारे में निर्मल सवाल पूछने के इच्छा होनी चाहिए।
जब भी आप किसी कंपनी के लिए रणनीतिक योजना बनाते हैं तो इन 4 सवालों से आपका सत्र शुरू होना चाहिए :
हम इस वक्त कहां है ?
हमें भविष्य में आदर्श रूप से कहां होना चाहिए ?
आज हम जहां हैं वहां कैसे पहुंचे ?
हम अपनी वर्तमान स्थिति से अपनी मनचाही मंजिल तक पहुंचने के लिए इस वक्त क्या कर सकते हैं ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।