धम्मपदं : दुखों से मुक्ति और सुख शांति के जीवन का मार्ग : महाकारुणिक तथागत बुद्ध के उपदेशों का यह 'धम्मपद' अनमोल, अमृत वचन है। मानव जीवन का परम उद्देश्य होता है दुखों से मुक्ति और सुख शांति को पाना। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए यह ग्रंथ परिपूर्ण है। 'धम्मपद' 'धम्म' का सरल अर्थ है सदाचार अर्थात 'सज्जनों' द्वारा जीवन में धारण करने, पालन करने योग्य कर्तव्य। और 'पद' शब्द का अर्थ यहां 'मार्ग' माना गया है। इस प्रकार 'धम्मपद' का अर्थ होगा- धम्म यानी सदाचार (Morality) का मार्ग। ग्रंथ में 'पद' शब्द का एक दूसरा अर्थ भी माना गया है। वह अर्थ है, किसी का कथन, वचन, शिक्षा, उपदेश या वाणी। इस ग्रंथ में 'धम्मपद' का सरल अर्थ है- भगवान बुद्ध के शील सदाचार सम्बंधी उपदेश, वचन या वाणी। इस प्रकार 'धम्मपद' का अर्थ है- धम्म वचन या धम्मवाणी या धम्म देशना। आज से 2600 साल पहले भगवान बुद्ध ने, बुद्धत्व प्राप्ति के बाद 45 साल तक मध्य देश की आम बोलचाल की भाषा में 'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय लोकानुकम्पाय' का जो संदेश और उपदेश दिय...
इस मानवीय जीवन में कितने ही उतार-चढ़ाव आते हैं, और इन उतार-चढ़ाव के बीच व्यक्ति का जीवन चलता रहता है, लेकिन इस उतार-चढ़ाव में आपकी सोच, आपके विचार, और आपका व्यवहार दूसरों के प्रति, हमेशा पॉजिटिव होनी चाहिए, अगर आपकी सोच में जरा सी भी नेगेटिविटी आती है, तो आप यह मान के चल सकते हैं, कि आपने अपनी तरक्की के रास्ते में अवरोध उत्पन्न करना शुरू कर दिया है, और जैसे-जैसे आप प्रोग्रेसिव लोगों की आलोचनाएं करते रहेंगे, वैसे वैसे आपकी तरक्की के पावदान घटते रहेंगे, और आपको मालूम ही नहीं होगा, कि आप कब उस तरक्की की सीढ़ी से उतरकर उस सीढ़ी पर आकर बैठ गए हैं, जहां आपका प्रोग्रेस लेवल शून्य हो जाता है।
आपकी सोच हमेशा प्रोग्रेसिव लोगों के प्रति इस तरह होनी चाहिए, कि जिस प्रोग्रेसिव लेवल पर आप जिस व्यक्ति को देख रहे हैं, वह प्रोग्रेसिव व्यक्ति कोई और नहीं होकर आप स्वयं हैं, इस तरह आपको प्रतीत होना चाहिए, तभी आप उसके प्रति अपनी सोच को पॉजिटिविटी की ओर विकसित कर पाएंगे।
आपकी सोच उस प्रोग्रेसिव व्यक्ति के समान ही होनी चाहिए, तभी आपकी प्रोग्रेस आपको उच्च स्तर की और छूती हुई नजर आएगी, आपका बौद्धिक स्तर कब आपको उस ऊंचाई पर ले जाएगा, आप उसका अनुमान ही नहीं लगा सकते, क्योंकि आप जो बौद्धिक विकास का स्तर लेकर चलते हैं वह आपकी बौद्धिक क्षमता का केवल 2 प्रतिशत ही है, और कब आपका बौद्धिक विकास का लेवल उससे ऊपर चला जाए, आप उसका अनुमान नही लगा सकेंगे, और आपका प्रोग्रेस स्तर आपको एक समय पश्चात ऐसा महसूस होगा, जैसे कि आपने बहुत कुछ हासिल कर लिया।
अगर आपको तरक्की के लेवल को छूना है, तो जिस तरक्की के लेवल पर आप जिन लोगों को देख रहे हैं, उन लोगों की आलोचना करना छोड़ दें, अन्यथा तरक्की आपसे बहुत दूर चले जाएंगी, जिसको आप हासिल करना चाहेंगे, तो भी आप उसको हासिल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि तरक्की उन्हीं लोगों को प्राप्त होती है, जो लोग तरक्की से प्यार करते हैं, तरक्की उन्हीं में समाहित होती है, तरक्की कभी यह नहीं चाहती है, कि मैं ऐसे व्यक्ति में समाहित हूं, जो मेरी आलोचना करें, इसलिए यह माना जा सकता है, कि प्रत्येक व्यक्ति को पॉजिटिव होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।