एन्ड्रयू कारनेगी प्रख्यात अमेरिकी उद्योगपति तथा स्टील किंग अपने युग के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। बहरहाल, स्कॉटलैंड में जन्मे कारनेगी को स्कूली शिक्षा नसीब नहीं हुई थी। तेरह वर्ष की उम्र में वे सफल होने का सपना लेकर अमेरिका आये। सबसे पहले उन्होंने पेनसिल्वेनिया में एक सूती मिल में मजदूरी की। उन्हें हर सप्ताह 1.20 डॉलर मिलते थे। कारनेगी के मन में सफलता का सपना था, इसलिये उन्होंने नई चीजें सीखने तथा नये अवसर तलाशने का निरंतर प्रयास किया। टेलीग्राफ़ी सीखने की वजह से उन्हें पेनसिल्वेनिया रेलरोड में प्राइवेट सेक्रेटरी तथा टेलीग्राफ़र की नौकरी मिल गई। उनकी लगन, सीखने की आदत तथा मेहनत की बदौलत उन्हें प्रमोशन मिलते चले गये और वे पिट्सबर्ग क्षेत्र के सुपरिंटेंडेंट बन गये। उनके मन में अपना खुद का बिज़नेस करने का सपना था, इसलिये वे पैसे बचाकर निवेश करते रहे। पुलमैन पैलेस कार कंपनी तथा तेल के क्षेत्र में उन्होंने जो निवेश किया, उससे वे इतने अमीर हो गये कि उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद की स्टील कंपनी शुरू की। नई मशीनों तथा नई तकनीकों की बदौलत कारनेगी ने इतनी तरक्की कर ली कि वे एक के ...
आज के जीवन में अगर देखा जाए तो व्यक्ति का जीवन वर्तमान समय में पुरानी घटनाओं पर टिका हुआ है यह उसे स्वयं भी मालूम नहीं है कि वह किस घटनाओं का परिणाम भुगत रहा है या कौन सी घटनाएं कब गठित होगी मालूम नहीं है।
अगर घटनाओं का ज्ञान रखने वाला घटनाओं का समय स्थिति स्थान सभी कुछ बता दें तो व्यक्ति का जीवन एक ही क्षण में समाप्त हो जाएगा इसका मुख्य कारण व्यक्ति का अपने प्रौद्योगिकी पर नियंत्रण ना होना।
आज का व्यक्ति कितना ही प्रोग्रेसिव क्यों ना हो जाए लेकिन वह अपने आप को इस धरती से परे वायुमंडल में स्थापित नहीं कर सकता और ना ही वह अपना जीवन यापन वहां चलाने में सक्षम हैं।
अगर वह सक्षम होता तो जो घटनाएं घटित होने वाली है उसका आभास उसे पूर्व में ही हो जाता या जिस किसी ने भी घटनाओं का आभास होना के बारे में लिखा है तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उन घटनाओं के साथ समय व स्थान का ब्यौरा नहीं लिखा हुआ है बेशक उनका ब्यौरा लिखा हुआ है लेकिन वह हमारी नजर से ओजल है।
क्योंकि जिन लोगों को भी पूर्व घटनाओं का आभास होता था तो यह बात तो जरूर होगी कि उन्होंने व्यक्ति के जीवन को बचाने का पूर्ण प्रयास किया होगा तो उसमें उस घटनाओं का समय चक्र वही स्थान चक्र का विवरण जरूर होगा।
यह सब सितारों का ही खेल है जब सितारे गर्दिश में होते हैं तो घटनाएं ऑटोमेटिक घटित होने लग जाती है इसके बारे में किसी ने कोई निर्देश दिया था या नहीं जिसका ज्ञान हमें है या नहीं वह तो आने आने वाला समय ही बताएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।